पंजाब ने यह अवार्ड तीन सालों के समय के बाद प्राप्त किये
चंडीगढ़, 14 अगस्त:
डिप्टी कमांडैंट जनरल, पंजाब होम गार्डज़ और सिवल डिफेंस, हरमनजीत सिंह विलक्षण सेवाओं के लिए आज़ादी दिवस के मौके पर राष्ट्रपति होम गार्डज़ और सिवल डिफेंस मैडल प्राप्त करेंगे।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब होम गार्डज़ के 7 और जवानों को भी मेरिटरियस सर्विसिज के लिए होम गार्डज़ और सिवल डिफेंस मैडल मिलेगा जिनमें एस ओ (सी डी) गुरिन्दरपाल सिंह, जि़ला कमांडर (एच जी) अनिल कुमार, जि़ला कमांडर (एच जी) राजिन्दर कृष्ण, सीनियर सहायक (एच जी और सी डी) सुखनन्दन कौर, पलटून कमांडर (एच जी और सी डी) निर्मल सिंह, चीफ़ वार्डन ( सी डी) गुरचरन सिंह, पलटून कमांडर (एच जी) रछपाल सिंह शामिल हैं।

English






