अक्टूबर महीने में बने प्रदेश में 263451 नए बीपीएल कार्ड।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

— लाभार्थियों ने सतीश खोला के माध्यम से मुख्यमंत्री को लिखा  आभार पत्र

चंडीगढ़, 11  अक्टूबर:

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अंत्योदय योजनाएं से लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। पीपीपी के माध्यम से सैकड़ों योजनाओं का भी डीबीटी से सीधा लाभ मिला है। अक्टूबर महीने में पीपीपी के माध्यम से प्रदेश में 263451 नए बीपीएल कार्ड बनें हैं।

बिना पर्ची, बिना खर्ची ,बिना सिफारिश के हुए इन कार्यों से खुश सैंकड़ों लोग पीपीपी कोऑर्डिनेटर डॉ.सतीश खोला  के कार्यालय पर पहुंचे और मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा।

हरियाणा सरकार के पीपीपी कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बताया कि अक्टूबर महीने में पूरे प्रदेश में 263451 नए बीपीएल कार्ड बने हैं जिसमें अंबाला में 9755 , भिवानी में 11412, चरखी दादरी में 4362,फरीदाबाद में 50321 फतेहाबाद में 8528, गुरुग्राम में 22643, हिसार में 17056, झज्जर में 11444, जींद में 11373, कैथल में 8142, करनाल में 10899, कुरुक्षेत्र में 8113, महेंद्रगढ़ में 8210, मेवात में 7026, पलवल में 8334, पंचकूला में 6062, पानीपत में 9546, रेवाड़ी में 8677, रोहतक में 8899, सिरसा में 9648, सोनीपत में 12305, यमुनानगर में 10146 सहित कुल 263451 कार्ड कार्ड बनें हैं।

सतीश खोला ने कहा की दो महीने में दो लाख से ज्यादा परिवारों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि ये तो एक योजना है। चिरायु कार्ड योजना से भी इन्हीं दो महीने में हजारों परिवार लाभांवित हुए है। अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना ही मनोहर सरकार का लक्ष्य है। आने वाले समय में दर्जनों और योजनाएं भी आ रही है जिससे सभी वर्ग लाभांवित होंगे।