अतिरिक्त उपायुक्त ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मंडी, 10 मई ,2021 – अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने मंडी शहर में स्थित मांडव एयर इंडस्ट्री का दौरा कर ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन्हें लेकर संतोष व्यक्त करते हुए ऑक्सीजन आपूर्ति को निर्बाध रखने के लिए प्लांट में लिक्विड ऑक्सीजन के बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर भरे जाने की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया तथा किसी प्रकार के लीकेज अथवा ऑक्सीजन व्यर्थ में न जाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस प्रकार रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है और मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं उससे ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है। बहुत से मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता सर्वोपरि आवश्यकता है। इसे देखते हुए प्रशासन ने पहले ही ऑक्सीजन सिलेंडरों की होर्डिंग रोकने के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मंडी यह तय बना रहा है कि जिला में सभी जरूरतमंद कोविड संक्रमित मरीजों के लिए सही अनुपात में ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता हो।
इस दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया भी उनके साथ रहे।