जालंधर, 11 अगस्त 2021
15 अगस्त को आज़ादी दिवस के अवसर पर स्थानीय गुरू गोबिंद स्टेडियम में करवाए जा रहे ज़िला स्तरीय समागम की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) श्री अमरजीत सिंह बैंस ने बुद्धवार को समागम वाले स्थान पर अलग -अलग विभागों के आधिकारियों के साथ बैठक की।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने आधिकारियों को कहा कि समागम की सफलता के लिए सभी प्रबंध समय पर पूरे किये जाएँ। उन्होनें कहा कि आज़ादी दिवस पूरी सदभावना और उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होनें कहा कि आज़ादी दिवस समागम हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन हमारे देश को ब्रिटिश साम्राज्यवाद से आज़ादी मिली थी।
उन्होनें स्टेडियम में आधिकारियों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अब तक किए गए प्रबंधों की समीक्षा की और 13 अगस्त को होने वाली फ़ाईनल रिहर्सल से पहले -पहले सभी प्रबंध पूरे करने के आदेश दिए।
उन्होनें कहा कि कोविड -19 के चलते सरकार से प्राप्त होने वाले दिशा निर्देशों में ही समागम किया जायेगा और इस दौरान कोविड -19 प्रोटोकाल की पालना को यकीनी बनाया जाए।
उन्होनें सम्बन्धित आधिकारियों को वी.आई.पी की आमद और सुरक्षा, परेड की तैयारी, स्टेडियम की साफ़ सफ़ाई और सजावट, निर्विघ्न बिजली स्पलाई, उपयुक्त पार्किंग,फायर टैंडर, मैडीकल सहायता, पीने वाले पानी के प्रबंध सहित अन्य कामों सम्बन्धित आदेश दिए।
इस अवसर पर दूसरो के इलावा सहायक कमिश्नर हरदीप सिंह, ज़िला ख़ुराक और सिविल स्पलाईज़ कंट्रोलर नरिन्दर सिंह, तहसीलदार मनोहर लाल और अन्य अलग -अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Home Kapurthala Jalandhar अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने ज़िला स्तरीय आज़ादी दिवस समागम की तैयारियों का...

हिंदी






