अब घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त करें अपनी कोविड टेस्ट रिपोर्ट: उपायुक्त

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हिसार 18 मई,2021
कोरोना टेस्ट करवाने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी भिजवाई जा रही है रिपोर्ट
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि आमजन की सुविधा तथा कोरोना के संक्रमण पर रोक के लिए यह व्यवस्था की गई है कि अब कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट जिलावासियों को घर बैठे उपलब्ध होगी। अभी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए जिलावासियों को नागरिक अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते थे। इससे नागरिक अस्पताल में लोगों की भीड़ बढ़ जाती थी और दूसरों को उनसे अथवा उनसे दूसरों को संक्रमण का खतरा बना रहता था। लेकिन अब कोरोना टेस्ट करवाने वाले व्यक्ति अपनी रिपोर्ट घर बैठे http://priharyana.nic.in/covidhsr/reportstatus.aspx लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। यह लिंक हिसार जिला की वेबसाइट हिसार डाॅट जीओवी डाॅट इन पर भी उपलब्ध करवाया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि टेस्ट करवाने वाले व्यक्ति को वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके सैंपल कलेक्शन की तारीख व मोबाइल नंबर की एन्ट्री करनी होगी। इसके बाद उसके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे भरने के बाद टेस्ट की रिपोर्ट देखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रयोग को सफल बनाने में एनआईसी की हिसार यूनिट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इसके लिए कोई भी व्यक्ति हिसार की वेबसाइट हिसार डाॅट जीओवी डाॅट इन पर जाकर दिए गए लिंक अथवा सीधे ही http://priharyana.nic.in/covidhsr/reportstatus.aspx के लिंक पर जाकर सैंपल देने की तारीख व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरकर घर बैठे अपनी टेस्ट रिपोर्ट निकाल सकता है।