अवैध बजरी परिवहन मेें इस माह 262 वाहन जŽत,

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

दो करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूल

– अतिरि€त मुख्य सचिव,खान विभाग
जयपुर, 13 अगस्त। बजरी के अवैध खनन व परिवहन पर शिकंजा कसते हुए खान एवं खनिज विभाग ने इस माह 12 अगस्त तक 262 वाहन जŽत कर 125 वाहनों से दो करोड़ 8 लाख रुपए से अधिक की जुर्माना राशि वसूल की है। खान व पेट्रोलियम विभाग के अतिरि€त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि विभाग के माइनिंग और विजिलेंस विंग को बजरी के अवैध परिवहन के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। केवल 12 अगस्त को एक दिन में ही राज्य में 43 वाहनों की जŽती कर तीन वाहनों से 6 लाख 32 हजार रुपए वसूल किए हैं। पकड़े गए कुल 262 वाहनों में से 137 प्रकरणों में जुर्माना राशि जमा नहीं कराने वाले वाहनों को संंबंधित पुलिस थानों को सुपुर्द किया गया है।
डॉ. अग्रवाल ने सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए बताया कि 12 अगस्त को बड़ी कार्यवाही करते हुए आसपुर के सोमकमला में 2 जेसीबी, 3 नांव और 100 टन बजरी जŽत की है वहीं टोंक में एक दिन में 16 वाहन जŽत किए हैं। इसी तरह से प्रदेश के अन्य हिस्सों में कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि बजरी के अवैध खनन और परिवहन को लेकर राज्य सरकार ने अभियान चलाकर कार्यवाही करने का निर्णय किया है। इसके लिए अधिकारियों की टीम बनाने के साथ ही बार्डर होमगार्ड लगाए गए हैं। बजरी के अवैध खनन और परिवहन की राज्य स्तर पर मोनेटरिंग के लिए अतिरि€त निदेशक खनिज श्री बीएस सोढ़ा को प्रभारी बनाया गया है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि बजरी के अवैध परिवहन के प्रति राज्य सरकार गंभीर है। अधिकारियों की टीम द्वारा रात्रि को गश्त करते हुए अवैध परिवहन कर रहे बजरी के वाहनों को सीज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए वाहनों में से 125 प्रकरणों में एक करोड़ 23 लाख रुपए एनजीटी की फीस और 85 लाख 78 हजार से अधिक राशि राज्य सरकार के जुर्माने के रुप में वसूल की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 137 प्रकरणों में पकड़े गए वाहनों पर जुर्माना लगाने के बाद संबंधित पुलिस थानों को पंचनामा बनाकर सुपुर्द किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 33 एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है।
प्रभारी अधिकारी श्री बीएस सोढ़ा ने बताया कि जयपुर वृत में 54 प्रकरण दर्ज किए गए हैं वहीं जोधपुर वृत में सर्वाधिक 74 मामलें पकड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही में तेजी लाई गई है।
जयपुर एसएमई श्री प्रताप मीणा ने बताया कि जयपुर व आसपास के क्षेत्र के लिए अधिकारियोंं की चार टीम बनाई गई हैं वहीं सवाई माधोपुर में चेक पोस्ट बनाकर कार्यवाही की जा रही है।
समीक्षा बैठक में संयु€त सचिव श्री राजेन्द्र शेखर म€कड, उपसचिव नीतू बारुपाल, अतिरि€त निदेशक श्री बीएस सोढ़ा, संयु€त निदेशक श्री एनएस श€तावत, ओएसडी श्री महावीर मीणा, एसएमई जयपुर श्री प्रताप मीणा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।