असंध विधायक योगेंद्र राणा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

स्वच्छ भारत मिशन के राज्य स्तरीय टास्क फोर्स के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दी बधाई

चंडीगढ़, 11 नवम्बर 2025

हरियाणा सरकार ने असंध के विधायक श्री योगेंद्र राणा को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का चेयरमैन नियुक्त किया है। उन्होंने आज चंडीगढ़ स्थित पंचायत भवन कार्यालय में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने उन्हें नई जिम्मेदारी संभालने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्री राणा के अनुभव, ऊर्जा और जनसेवा भावना से प्रदेश में स्वच्छता अभियान को नई दिशा और गति मिलेगी।

श्री पंवार ने कहा कि हरियाणा पहले से ही ओडीएफ प्लस राज्य है और अब लक्ष्य इसे सतत स्वच्छता के आदर्श मॉडल के रूप में बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किया गया स्वच्छ भारत मिशन अब एक जन आंदोलन का स्वरूप ले चुका है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल मार्गदर्शन में इस अभियान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने बताया कि राज्य स्तरीय टास्क फोर्स के गठन से मिशन की गतिविधियाँ और अधिक संगठित, सशक्त एवं परिणाममुखी होंगी। यह टास्क फोर्स विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर, ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वच्छता प्रयासों को प्रभावी ढंग से लागू करेगी।

कार्यक्रम के दौरान पानीपत शहरी विधायक श्री प्रमोद विज, नीलोखेड़ी विधायक श्री भगवान दास कबीर पंथी, हरियाणा भाजपा संगठन मंत्री श्री फणिंदरनाथ शर्मा, तथा विधानसभा के चीफ व्हिप श्री रामकुमार कश्यप भी उपस्थित रहे।