आंखें हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग, शरीर के अन्य अंगों की तरह आंखों की भी करें विशेष देखभाल – डा. बनवारी लाल

COPERATIVE MINISTER
BANWARI LAL

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सहकारिता मंत्री ने किया आंखों के अस्पताल का उद्घाटन

 

चंडीगढ़,18 सितंबर– हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि आंखें हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं, हमारी आंखें एक पल के लिए भी बंद हो जाती हैं तो जीवन में अंधेरा छा जाता है।  दृष्टि है तो सृष्टि है, इसलिए हमें शरीर के अन्य अंगों की तरह आंखों की भी अच्छी तरह से देखभाल करनी चाहिए।
उन्होंने  यह विचार आज रेवाड़ी में ‘सैंटर फॉर साईट’ आंखों के अस्पताल का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने अस्पताल संचालक को बधाई देते हुए कहा कि आंखों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि लगातार मोबाइल, टीवी और लैपटॉप में लगे रहने से हमारी आंखें अधिक कमजोर होने लगती हैं। इसलिए हमें इन चीजों का अधिक देर तक प्रयोग नहीं करना चाहिए और आंखों को बीच-बीच में आराम देते रहना चाहिए और आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने  कहा कि क्षेत्र में आंखों का अस्पताल खुल जाने से बड़ी आयु के व्यक्ति जो चश्मा नहीं लगवाना चाहते वे भी यहां अपना इलाज करा सकते हैं।  उन्होंने  कहा कि आंखों की उचित देखभाल व जांच कराकर इसकी कोई भी बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री यशेन्द्र सिंह ने भी अस्पताल संचालक को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब रेवाड़ी क्षेत्र के लोगों को आंखों की देखभाल व इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और उनके घर-द्वार पर ही यह सुविधा उपलब्ध होगी।

और पढ़ें : हरियाणा के राज्यपाल तथा कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सावित्रीबाई फूले रीडिंग-कम-मल्टीपरपज हॉल का शिलान्यास किया