आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 7, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के भरे जाएंगे 8 पद

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 7, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के भरे जाएंगे 8 पद
10 सितंबर तक करें आवेदन, 22 सितंबर को होंगे साक्षात्कार
ऊना, 2 अगस्त 2021 बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सात और सहायिकाओं के 8 पदों को भरने के लिए 21 से 45 वर्ष आयु वर्ग की पात्र महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी देते बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना कुलदीप सिंह दयाल ने बताया कि रिक्त पदों के लिए आवेदन 10 सितंबर सांय 5 बजे तक किए जा सकते हैं, जिसके लिए साक्षात्कार 22 सितंबर 2021 को प्रात: दस बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना के कार्यालय में किया जाएगा। एक सादे कागज़ पर पद के लिए आवेदन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र बहडाला हरिजन मोहल्ला-2, जखेड़ा-2,  ब्राह्मण बाहली मोहल्ला कुठार खुर्द, रायपुर-3, रक्कड़, डीसी कॉलोनी, नागराज मोहल्ला में एक-एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जाने हैं। वहीं अप्पर कोटला कलां, ब्राह्मण मोहल्ला डंगोली, बहडाला-2, भड़ोलियां कलां-1, जखेड़ा-1, बदोली, रायपुर-4 तथा बसदेहड़ा वार्ड नंबर 6 में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाना है।
कुलदीप दयाल ने बताया कि उक्त पदों के लिए आवेदन करने वाली महिला आवेदक का परिवार 1 जनवरी 2021 तक संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभांवित परिक्षेत्र के संवेक्षण के अंतर्गत आता हो। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी के पद के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षिणक योग्यता दस जमा दो अथवा समकक्ष जबकि सहायिका पद के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य है। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार साक्षात्कार की तिथि 22 सितंबर 2021 के दिन भी समस्त दस्तावेज़ों सहित साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी के ऊना कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।