आई.टी.आई पास उम्मीदवारों के पास बतौर अप्रेंटिस लगने का सुनहरी मौका

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

-पात्र उम्मीदवारों को 11 जुलाई तक करना होगा आवेदन
चण्डीगढ़, 30 जून-हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों आदि के कार्यालयों में अप्रैंटिसशिप एक्ट,1961 के तहत ट्रेड अप्रैंटिस लगने के इच्छुक आई.टी.आई.पास उम्मीदवारों से 11 जुलाई तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं  ।
विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को www.apprenticeshipindia.org पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उम्मीदवार हरियाणा का स्थाई निवासी होना जरूरी है। उम्मीदवारों को चाहिए कि वे पोर्टल पर स्वयं का रजिस्ट्रेशन करते समय अपनी ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और अपना आधार नंबर सही दर्ज करें क्योंकि पोर्टल द्वारा सभी निर्देश व सूचना उम्मीदवार की ई-मेल या मोबाइल नम्बर पर भेजी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अपने नजदीकी राजकीय आई.टी.आई. में किसी भी कार्य दिवस को सम्पर्क कर सकते हैं।