आम आदमी पार्टी की जिला मोहाली युनिट द्वारा सतीश सैणी का स्वागत

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

रवायती राजनीतिक पार्टियों की तरह वायदे करने की बजाय गारंटी देती है आम आदमी पार्टी : सतीश सैणी
मोहाली, 22 जुलाई 2021 प्रसिद्ध समाज सेवी तथा सिटीजन वैलफेयर फोर्म मोहाली के अध्यक्ष सतीश कुमार सैणी की दो दिन पहले दिल्ली में मैंबर पार्लियामेंट भगवंत मान की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी ज्वाईन करने के बाद आज पार्टी की जिला मोहाली युनिट द्वारा श्री सैणी का स्वागत किया गया। इस मौके जिला मोहाली के इंचार्ज गर्वधन मित्तल तथा सचिव प्रभजोत कौर ने पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल, मैंबर पार्लियामेंट भगवंत मान तथा पार्टी के पंजाब मामलों के इंचार्ज जरनैल सिंह का विशेष धन्यवाद भी किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सतीश सैणी ने कहा कि वे दिल्ली में चल रही आम आदमी पार्टी की सरकार से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं तथा बीते दिनों श्री अरविंद केजरीवाल की चंडीगढ़ आमद दौरान पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने उपरांत बिजली के 300 युनिट प्रति महीना माफ करने की गारंटी के बाद उन्होंने महसूस किया पार्टी की पंजाब में भी दिल्ली मॉडल लागू करने की नीयत है। इस लिए पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हो कर उन्होंने पार्टी ज्वाईन की तथा अब तन-मन से पार्टी की सेवा में जुट गये हैं।
श्री सैणी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी इकलौती पार्टी है जो कि चुनाव दौरान वोटरों से वायदे नहीं करती बल्कि गारंटी देती है। चंडीगढ़ आमद दौरान भी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा बिल माफ करने की भी गारंटी ही दी गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मोहाली शहर में अधिक से अधिक लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़ा जायेगा ताकि पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनाने में योगदान दिया जा सके।