–किसानों को अब यूरिया का 45 किग्रा का बैग उठाने की नहीं पडेगी जरूरत: डॉ बनवारी लाल
चंडीगढ़, 10 जून – हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि इफको द्वारा नैनो यूरिया की 500 एमएल शीशी तैयार की गई है। किसानों को अब खेत में 45 किलोग्राम का बैग ले जाने की जरूरत नहीं पडेगी इसके लिए नैनो यूरिया तरल की 500 एमएल शीशी ही काफी रहेगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण व गुणवत्ता के लिहाज से यह अच्छी है। उन्होंने कहा कि युरिया का अधिक प्रयोग करने से फसल की गुणवत्ता में कमी आती है तथा मृदा स्वास्थ्य को नुकसान भी पहुंचता है। उन्होंने कहा कि नैनो युरिया तरल फसलों को मजबूत व स्वस्थ्य बनाता है तथा नैनो यूरिया किसानों के लिए सस्ता है, इससे किसानों की आय भी बढेगी।
डॉ बनवारी लाल ने आज यह जानकारी रेवाडी में पत्रकारों से बातचीत में दी।
फसल की उपज पर एमएसपी बढ़ाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि 16 फसलों की एमएसपी बढऩे पर किसानों को लाभ होगा।

हिंदी






