उपायुक्त ने किया बड़सर अस्पताल और दियोटसिद्ध मंदिर परिसर का निरीक्षण

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हमीरपुर 13 अगस्त 2021 उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने शुक्रवार को बड़सर अस्पताल और बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध का दौरा किया।
उन्होंने बड़सर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर जाकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोरोना रोधी वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी ली। उपायुक्त ने खंड चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को सभी आवश्यक दवाईयों तथा संबंधित सामग्री का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश भी दिए।
इसके बाद उपायुक्त ने बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में भी विभिन्न प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर मंदिर परिसर में विशेष सावधानी बरतें। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर एसडीएम शशिपाल शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और बाबा बालक नाथ मंदिर के अधिकारी भी उपस्थित थे।