उर्दू और फ़ारसी छात्रों के बीच अद्भुत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़:

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के उर्दू विभाग में उर्दू और फ़ारसी छात्रों के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें विभाग के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। उर्दू एवं फारसी विभाग के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय मैदान पर पहुंचकर इस मैच का लुत्फ उठाया। विभाग के उर्दू और फ़ारसी छात्रों ने अपनी-अपनी टीमें तैयार की थीं। इन दोनों टीमों के बीच 12 ओवर का मैच खेला गया, जिसमें फ़ारसी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बारह ओवर में फ़ारसी टीम ने 130 रन बनाकर बड़ा लक्ष्य हासिल किया। उर्दू टीम के 7 बल्लेबाज 12 ओवर में 80 रन के स्कोर  तक पहुंचाने में सफल रहे. इस प्रतियोगिता में दोनों टीमों के बीच संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का खिताब महकदीप सिंह और अमनदीप सिंह (मोंटी)को मिला.

यह मैच पहली बार नहीं खेला गया है, बल्कि उर्दू विभाग इससे पहले भी इस तरह से प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है. इस मैच को देखने के लिए विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के छात्र भी मौजूद थे और उन्होंने पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया, जिससे छात्रों के बीच सद्भाव का एक सुंदर संदेश गया। मैच के अंत में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य छात्रों ने भी मैदान पर एक-दूसरे को बधाई दी. अंत में विभाग के अध्यक्ष डॉ. अली ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर बधाई दी और कहा कि प्रतियोगिताएं आगे भी जारी रहेंगी. पूरी प्रतियोगिता के दौरान फारसी शिक्षक डॉ. जुल्फिकार अली और उर्दू शिक्षिका डॉ. जरीन फातिमा मंच पर बैठे रहे और दोनों टीमों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर दर्शक के रूप में विभाग के शोधार्थी एवं अन्य सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। उर्दू टीम में मुहम्मद सुल्तान, सतप्रीत सिंह, बंटी बैंस, जसप्रीत कौर, जसकिरण सिंह, अर्श, शमीम चौधरी, मुहम्मद अब्बास और फारसी टीम में महक दीप, खालिक अवान, प्रकाश, मोंटी सिंह, अमनप्रीत, फरमान, दमन, राकेश, साजन, सदफ, खादम आदि शामिल थे।