एसीएस जल संसाधन ने आईजीएनपी भवन में ली अधिकारियों की बैठक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

संकल्प पत्र में शामिल बिंदुओं को दें सर्वोच्च प्राथमिकता

जयपुर, 16 जनवरी 2024 
अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल संसाधन श्री अभय कुमार ने मंगलवार को आईजीएनपी भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित अधिकारियों की समीक्षा बैठक में संकल्प पत्र 2023 में शामिल विभाग से जुड़े बिंदुओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। बैठक में एसीएस ने विभाग के सौ दिवसीय एक्शन प्लान के बारे में भी चर्चा की।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने संकल्प पत्र 2023 के विजन एवं लक्ष्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि संकल्प पत्र में भविष्य में जल संग्रहण क्षेत्र को 14.55 बिलियन क्यूबिक मीटर से बढ़ाकर 16 बिलियन क्यूबिक मीटर करने, सिंचित क्षेत्र को 39 लाख हैक्टेयर से बढ़ाकर 50 लाख हैक्टेयर करने, सिंचाई परियोजनाओं की दक्षता में वृद्धि कर किसानों को सिंचाई के लिए अधिक जल उपलब्ध कराने, कुशल सिंचाई प्रबंधन आदि पर फोकस किया गया है।
बैठक में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना, नर्मदा नहर परियोजना, सिद्धमुख नोहर सिंचाई परियोजना, माही बजाज सागर परियोजना, गंगनहर सिंचाई प्रणाली, 500 करोड़ रूपए से अधिक की प्रगतिरत परियोजनाओं, आईजीएनपी एवं वितरिकाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।
एसीएस, जल संसाधन ने परवन वृहद् बहुद्देश्यीय सिंचाई परियोजना, नवनेरा बैराज, धौलपुर लिफ्ट सिंचाई परियोजना, ईसरदा बांध, माही अपर हाई लेवल कैनाल आदि के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रस्तुतीकरण में अधिकारियों ने विभाग के विजन एवं लक्ष्यों, मुख्य अंतर्राज्यीय जल प्रकरणों, बांधों पर लगाए गए स्काडा सिस्टम आदि के बारे में बताया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि विभिन्न बांधों की समुद्र तल से ऊंचाई, अत्यधिक बारिश के समय बांधों में आने वाले अतिरिक्त जल के प्रबंधन, नदी बेसिन पर आधारित प्लानिंग एवं बांधों को और अधिक उपयोगी बनाने के संबंध में कॉंन्सेप्ट नोट तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों एवं जनता से जुड़े लंबित मुद्धों को प्राथमिकता से हल किया जाए, केन्द्रीय सहायता से संचालित परियोजनाओं में गति लाई जाए एवं विभिन्न परियोजनाओं में गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
समीक्षा बैठक में इंदिरा गांधी नहर बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुंजी लाल मीणा ने आईजीएनपी के वर्तमान में संचालित फेज एवं कैनाल रिपेयरिंग आदि के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।
अतिरिक्त सचिव एवं मुख्य अभियंता जल संसाधन श्री भुवन भास्कर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम में विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर  मुख्य अभियंता सीएडी श्री संदीप माथुर, मुख्य अभियंता क्वालिटी कंट्रोल श्री डी आर मीना, मुख्य अभियंता ईआरसीपी श्री रवि सोलंकी, उप सचिव इंदिरा गांधी नहर बोर्ड श्री जितेन्द्र दीक्षित, वित्तीय सलाहकार जल संसाधन श्रीमती शिल्पी कौशिक सहित मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता उपस्थित थे।