ए.आई.एस. काडर के अधिकारियों की वार्षिक सामान्य भविष्य निधि अपलोड

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 5 अगस्त- हरियाणा सरकार के कर्मचारियों और राज्य के ए.आई.एस. काडर के अधिकारियों की वर्ष 2019-20 की वार्षिक सामान्य भविष्य निधि विवरणियां कार्यालय की वेबसाइट www.aghry.nic.in पर अपलोड कर दी गई हैं।

प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारी अपना श्रेणी कोड, जी.पी.एफ. खाता संख्या और पिन संख्या/ पासवर्ड का उपयोग करके अपनी वार्षिक सामान्य भविष्य निधि विवरणियां कार्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिन अंशदाताओं ने अपना पासवर्ड बदल लिया है या भूल गए हंै, वे फॉरगेट पासवर्ड विकल्प को क्लिक कर लॉगइन करें और इस प्रक्रिया में लॉग पूरा करने के लिए बाद के चरणों का पालन करें। डी.डी.ओ. भी स्टेट एप्लीकेशन में  वेतन आहरण के लिए उपलब्ध करवाए गए लिंक पर अपना डी.डी.ओ. कोड व पिन का उपयोग करके मॉडयूल के माध्यम से सामान्य भविष्य निधि विवरणियां डाउनलोड कर सकते हैं।