कई समस्याओं के हाथों-हाथ समाधान ने दी राहत, अधिकारियों को दिए निर्देश

rajasthan govt

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में की जन सुनवाई,
जयपुर, 17 अगस्त। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने लोक समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों से समयबद्घ कार्यवाही करने और आम जन को राहत देने के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को जैसलमेर जिला कल€ट्री सभा कक्ष में जन सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में सभापति श्री हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, जिला कल€टर श्री आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह, नगर विकास न्यास के सचिव श्री अनुराग भार्गव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जन अभियोग निराकरण मंत्री के समक्ष जैसलमेर शहर के नागरिकों के साथ ही जिले के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और शिकायतों को लेकर पत्र सौंपे। श्री शाले मोहम्मद ने एक-एक मामले पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली और जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए। मंत्री द्वारा कई मामलों पर हाथों-हाथ समाधान की कार्यवाही ने जन सुनवाई में आए लोगों को राहत का अहसास कराया।
जन अभियोग निराकरण मंत्री ने विभिन्न जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए बिजली की नियमित आपूर्ति, समस्याग्रस्त इलाकों में पेयजल प्रबन्धन को मजबूत करने, श्मशान हेतु भूमि आवंटन, गोचर भूमि सहित सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, खनन क्षेत्र में अवैध वसूली की रोकथाम, क्रेडिट सोसायटी से पीडि़तों को उनकी धनराशि लौटाने की ठोस कार्यवाही करने, टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों में काम में लाए वाहनों का किराया भुगतान करने, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा की कार्यवाही करने, किसानों, ऊँटपालकों तथा अन्य पशुपालकों को विभिन्न योजनाओं में आर्थिक सहायता मुहैया कराने, ग्रामीणों को बिजली कने€शन देने सहित अन्य आवश्यक निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।
किसानों को डिग्गियों का भुगतान कराने संबंधित शिकायतों पर संबंधित विभागीय अधिकारी ने अवगत कराया कि 3-4 दिन में भुगतान कर दिया जाएगा। इस पर किसानों ने मंत्री का आभार जताया।
अल्पसंख्यक कल्याण गतिविधियों पर की चर्चा,दिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर जिले में अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित गतिविधियों में तेजी लाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियोंं को दिए ।
उन्होंने सोमवार को जैसलमेर जिला कल€ट्री सभा कक्ष में आयोजित अल्पसंख्यक उत्थान विषयक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। बैठक में अल्पसंख्यक मामलात विभाग के अधीन निर्मित होने वाले हॉस्टल एवं सीएसएस के भूमि आवंटन प्रकरणों के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के साथ ही इनसे संबंधित कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास करें।