कबीरधाम जिले के ग्राम बदना के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगाओं ने पहली बार देखी विधानसभा सदन की कार्यवाही

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के न्यौता पर पहुंचे बैगाओं ने विधानसभा भवन का भ्रमण किया और पहली बार सदन की कार्यवाही देखकर गदगद हुए

रायपुर, 23 फरवरी 2024

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष न्यौता पर कबीरधाम जिले के ग्राम बदना में निवासरत् विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार के सदस्य आज रायपुर स्थित विधानसभा भवन पहुंचे। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने अतिथि देवो भवः का पालन करते हुए अपने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बैगा जनजातियों को हाथ पकड़कर अपने साथ पूरे विधानसभा भवन का भ्रमण कराया और पहली बार विधानसभा सदन की कार्यवाही देखी। बैगाओं ने विधानसभा भवन का भ्रमण किया और पहली बार सदन की कार्यवाही देखकर गदगद हुए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में अपने अतिथि को पूरे आदर सम्मान के साथ बैठाया और उन्हें स्वल्पाहार भी करवाया।