कमिश्नर बस्तर ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

उत्तर बस्तर कांकेर, 10 जनवरी 2024

बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने आज जिले के चारामा विकासखण्ड के ग्राम लखनपुरी, कानापोड़ तथा जैसाकर्रा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ से मतदाता जनसंख्या अनुपात (इपिक रेशो), कुल मतदाताओं की संख्या, महिला एवं पुरूष मतदान प्रतिशत एवं अन्य आवश्यक जानकारी ली। कमिश्नर श्री धावड़े ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध होना चाहिए। इस दौरान आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, मतदाता सूची में त्रुटि सुधार एवं हटाने संबंधी कार्यों की भी जानकारी ली और निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा एवं पात्र नागरिक अपना नाम मतदाता सूची मेंं जुड़वाने से छूट ना पाए। इस अवसर पर चारामा एसडीएम श्री राकेश गोलछा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।