कांग्रेस प्रभारी ने समझा कांग्रेस पार्टी का खटाखट माॅडल हिमाचल में फेल : बिंदल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

रजनी पाटिल ने हिमाचल में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों के किनारा किया
शिमला, 1 मार्च 2025
कांग्रेस पार्टी की प्रभारी रजनी पाटिल के प्रैस वक्तव्य पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डाॅ. राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जोकि चुने हुए विधायक थे और लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदों पर विराजमान थे, को कांग्रेस की सरकार व कांग्रेस पार्टी ने हाशिए पर लाकर खड़ा किया। उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई, उनकी प्रतिभाओं की अवहेलना की और चुने हुए विधायकों द्वारा कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी के खिलाफ इसलिए मत डाला गया क्योंकि कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी बाहर से आये थे, जिन्हे कांग्रेस विधायकों ने स्वीकार नहीं किया और राज्यसभा की सीट कांग्रेस अपनी गलतियों से, कमियों से हारी। इस हार का ठीकर भारतीय जनता पार्टी के उपर फोड़ना केवल अपनी हार को छुपाने का प्रयास मात्र है। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस की प्रभारी पूरी प्रैस वार्ता में सरकार की उपलब्धियां बताने से कतराती हुई दिखाई दी, क्योंकि उन्होनें यह जान लिया कि कांग्रेस पार्टी का खटाखट माॅडल हिमाचल में फेल हो गया है और प्रदेश की जनता सरकार के कुप्रबंधन के लिए अनेक प्रकार के कष्टों को झेल रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल की हालत खराब कर दी है, आज भी हिमाचल प्रदेश की बहने अपने 1500 प्रति महीने का इंतजार कर रही है अभी तक उस योजना का कुछ अता-पता नहीं है केवल मात्र हिमाचल प्रदेश में झूठ का बोलबाला है और बेरोजगार युवक जिनको 1 लक्ष्य सरकारी नौकरी और 5 लाख रोजगार मिलने थे वो सड़कों पर आंदोलन करने पर मजबूर है। केंद्र से हिमाचल प्रदेश को भरपूर सहयोग मिल रहा है, और वह कभी रुका ही नहीं था। पर केंद्रीय धन का दुरुपयोग इस सरकार ने करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।