किसानों को फल और सब्ज़ियों के  मंडीकरण  में  किसी किस्म की मुश्किल नहीं आने दी जाएगी : डॉ स्वर्ण सिंह मान

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पटियाला 6 मई
डिप्टी  डायरेक्टर बागवानी डॉ स्वर्ण सिंह मान ने बताया कि कोविड-19  से बचाव के लिए लगाई गई पाबंदियों के दौरान किसानों को अपने फल और सब्ज़ियों के मंडी करण में किसी क़िस्म की दिक्क़त ना आए इसलिए बागवानी विभाग प्रयत्न कर रहा है उन्होंने बताया कि यदि किसानों को अपनी सब्ज़ियां, फल, फूल और  मशरूम की फ़सल को मंडी में ले जाने में अगर किसी तरह की परेशानी आती है तो  वह बाग़बानी विभाग के ब्लॉक स्तर और ज़िला स्तर के अधिकारियों के साथ संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बागवानी विभाग फ़सली विभिन्नता लाने के लिए जहां किसानों को जागरूक कर रहा है वही मार्केटिंग करने के लिए भी उत्साहित कर रहा है पटियाला ज़िले में अगर किसानों को मार्केटिंग की कोई समस्या आती है तो विभाग के फ़ोन नंबर 0175-2308910 पर संपर्क कर सकते हैं विभाग द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।