किसान आन्दोलन की आड़ में सांसद-विधायक बनने के सपने देख रहे चढूनी  : संजय शर्मा

किसान आन्दोलन की आड़ में सांसद-विधायक बनने के सपने देख रहे चढूनी  : संजय शर्मा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

किसान आन्दोलन की आड़ में सांसद-विधायक बनने के सपने देख रहे चढूनी  : संजय शर्मा

चंडीगढ़, 19 जनवरी 2021

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पंचकूला के प्रभारी डॉ संजय शर्मा ने कहा कि देश में चल रहे किसान आन्दोलन की आड़ में गुरनाम सिंह चढूनी कांग्रेस के साथ मिलकर अपनी राजनीति चमकाने में लगे है l चढूनी किसान आन्दोलन के सहारे सांसद या विधायक बनने के सपने देख रहे है l सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता और पंचकूला के प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में चंडीगढ़ विधानसभा/हाईकोर्ट चौक पर गुरनाम सिंह चढूनी और कांग्रेस का पुतला फूककर विरोध प्रदर्शन किया l

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि देश के भोले-भाले किसानों को गुमराह करके कांग्रेस और चढूनी जैसे लोग अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को पूरा करने में लगे है l पिछले दिनों कांग्रेस और गुरनाम सिंह चढूनी की सांठगांठ उजागर हो गई है, जिसको जनता ने स्पष्ट देखा है । इन्होंने कृषि कानूनों के नाम पर किसानों का इस्तेमाल करके षड्यंत्र रचने का काम किया है l उन्होंने कहा कि राजनीति करने के लिए किसी भी स्तर तक गिर जाना कांग्रेस का स्वभाव रहा है और आज कांग्रेस वही कर रही है l देश के किसानों के कल्याण के लिए लाए गए तीनों कृषि कानूनों का विरोध तो केवल बहाना मात्र है असली एजेंडा तो अपने  राजनीतिक अस्तित्व को बनाएं रखने का है l कांग्रेस और गुरनाम सिंह चढूनी देश में अराजकता फैलाने और हरियाणा में भाजपा सरकार को गिराने के प्रयासों में लगें है, पर देश और प्रदेश की जनता उनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देंगी l उन्होंने कहा कि कांग्रेस और चढूनी द्वारा विरोध करना एक बात है पर देश के सबसे बड़े पर्व गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में अराजकता के लिए लोगों  को भड़काने जैसे कृत्य करके देश और लोकतंत्र का अपमान करना दूसरी बात l

डॉ शर्मा ने कहा कि किसान की खेती को कानून बनाकर सुरक्षित करना उसके आर्थिक पक्ष को मजबूत करना यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है l कांग्रेस के समय में कभी किसी ने किसान की सुध नहीं ली l जिन्होंने दशकों तक देश पर राज किया पर किसान को कमजोर और कमजोर करते गए l उन्होंने कहा कि आज चाहे अनुबंध आधारित खेती के कानून की बात हो, चाहे फसल की बिक्री के लिए विकल्प देने की बात हो, किसान को आधुनिकता की तरफ ले जाने के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है l

प्रदर्शन के दौरान पंचकूला भाजपा जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पंचकूला के जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, महामंत्री परमजीत कौर, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र लुबाना, बी एंड आर के पूर्व तकनीकी सलाहकार विशाल सेठ, श्यामलाल बंसल, मण्डल अध्यक्ष जय कौशिक,संदीप यादव,गौतम राणा,भुवनजीत सिंह,नराता राम,मण्डल महामंत्री अमरेन्द्र,सिद्धार्थ राणा, रंजीता मेहता और मोर्चों के अध्यक्ष सोनू हरयोली, सुनील धीमान, कृष्ण अली  समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे l