कुंआ धसकने की दुर्घटना में फिर सामने आया मुख्यमंत्री श्री चौहान का संवेदनशील चेहरा
सादगी और सदाचार से भरपूर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के लोक-कल्याणकारी कार्य न केवल सरकार की योजनाओं में प्रतिबिंबित होते है बल्कि उनके जीवन में भी जन-सामान्य के प्रति सेवा की प्रतिबद्धता हर पल दिखाई पड़ती है। दरअसल गुरुवार शाम को विदिशा में दत्तक बेटियों के विवाह में पिता का कर्त्तव्य निभा रहे श्री शिवराज सिंह चौहान को जिले के गंजबासौदा में कुएं की मेढ़ की मिट्टी धसकने और वहाँ खड़े लोगों के कुएं में गिरने की जैसे ही सूचना मिलती है, वे घटना की गंभीरता समझते हुए तुरंत अपनी गोद ली गई बेटियों के विवाह स्थल, विदिशा को ही कंट्रोल रूम बनाकर लोगों को बचाने की कोशिशों में जुट जाते है। अपनी गोद लिए हुई बेटियों राधा, प्रीति, सुमन के विवाह की धार्मिक रस्मों के प्रति भी उनके आग्रह में कोई कमी नहीं होती। साथ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह भी माँ होने के कर्त्तव्य को बेहद गरिमा और जिम्मेदारी से निभाती है। विवाह की रस्मों के बीच गंजबासौदा के प्रभावित लोगों की चिंता और सहायता उपलब्ध कराने के साथ विश्वास कायम करने के उनके प्रयासों को उनके ट्वीट और उसके समय से समझा जा सकता है।

हिंदी






