कृषि आदानों का समय पूर्व भंडारण सुनिश्चित करें : मंत्री पटेल

कोरोना नियंत्रण के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गये : मंत्री पटेल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कृषि आदानों का समय पूर्व भंडारण सुनिश्चित करें : मंत्री पटेल

भोपाल : शुक्रवार, मई 7, 2021

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने विभागीय समीक्षा करते हुए अधिकारियों को खरीफ 2021 के लिए आवश्यक कृषि आदानों का समय पूर्व भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पटेल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा  प्रदेश के समस्त कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया। 

पटेल ने वी.सी. से खरीफ 2021 की तैयारी की विभागीय समीक्षा की। उन्होंने खरीफ के लिए आवश्यक कृषि आदानों बीज, उर्वरक, दवाइयों की आवश्यकतानुसार समय से पूर्व भंडारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि उर्वरक, बीज, दवा की गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए निर्माण स्थल पर लॉट वार नमूना लेकर प्रमाणिक होने पर ही भंडारण कराया जाएं। प्रदेश में बीज की आपूर्ति बीज उत्पादक संस्थाओं से जिलों में पूर्ति कराई जाएं।

पटेल ने प्रदेश में बीज की मांग एवं आपूर्ति समय पर सुनिश्चित करने के लिए समग्र नीति बनाने को कहा है। उन्होंने बीज की दरें तत्काल तय कर जारी करने के निर्देश दिए हैं। पटेल ने बीज उत्पादक संस्थाओं द्वारा उत्पादित बीज की मात्रा का शतप्रतिशत सत्यापन कराये जाने को भी कहा है।

 मंत्री पटेल द्वारा समीक्षा बैठक में बी टी कॉटन के बीज की व्यवस्था करने के निर्देश संयुक्त संचालक, इंदौर को दिए गए।  सोयाबीन फसल में बढ़ते जोखिम के दृष्टिगत जिलों की कृषि जलवायु अनुसार धान, अरहर, मूंग,उडद, मक्का फसल को बढ़ावा देने की सलाह दी गई है।  पटेल ने चना, मसूर, सरसो की समय पर उपार्जन की व्यवस्था विभाग द्वारा किये जाने से किसानों को अच्छा मूल्य मिलने पर प्रशंसा की।

समीक्षा बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास, संचालक कृषि के साथ विभाग के समस्त अपर संचालक, संयुक्त संचालक एवं जिलों के उपसंचालक उपस्थित रहे।