कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया

news makhani

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़ 28 अप्रैल – कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा की राज्य सरकार ने किसानों के उत्पादों का अनाज मंडी में जे फार्म कटने के पश्चात 48 घंटे में भुगतान करके एक सराहनीय कदम उठाया है।
कृषि मंत्री श्री दलाल ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि अगर किसी कारण से किसानों की फसल का भुगतान 48 घंटे में नहीं होता है तो संबंधित किसानों को 9 प्रतिशत ब्याज दर पर भुगतान किया जाएगा। अनाज मंडी से लेकर फसल भुगतान तक बनाए गए सिस्टम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर देश का कोई भी राज्य  हरियाणा सरकार के इस आधुनिक सिस्टम को अपनाने की पहल करेगा तो प्रदेश सरकार उनकी पूरी मदद करेगी।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश की सभी अनाज मंडियों में खरीद कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है। खरीद केंद्रों पर किसानों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए खरीद प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अनाज मंडियों में बिजली, पेयजल, वारदाना, सफाई व्यवस्था सहित सभी प्रकार के प्रबंधों कि समुचित व्यवस्था की गई है ताकि किसानों को किसी प्रकार कि परेशानी न हो।