कृषि और इससे जुड़े सहयोगी व्यवसाय की हर समस्या के समाधान में ‘एग्री बिजनेस इंक्युबेशन सैंटर(एबिक)’ अहम भूमिका निभा रहा है: प्रोफेसर समर सिंह

कृषि और इससे जुड़े सहयोगी व्यवसाय की हर समस्या के समाधान में ‘एग्री बिजनेस इंक्युबेशन सैंटर(एबिक)’ अहम भूमिका निभा रहा है: प्रोफेसर समर सिंह

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कृषि और इससे जुड़े सहयोगी व्यवसाय की हर समस्या के समाधान में एग्री बिजनेस इंक्युबेशन सैंटर(एबिक)’ अहम भूमिका निभा रहा है: प्रोफेसर समर सिंह

चंडीगढ़, 25 नवंबर

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि कृषि और इससे जुड़े सहयोगी व्यवसाय की हर समस्या के समाधान में ‘एग्री बिजनेस इंक्युबेशन सैंटर(एबिक)’ अहम भूमिका निभा रहा है। इस सैंटर से जानकारी हासिल कर एग्री-एंटरप्रोन्योर अपने व्यवसाय को ज्यादा बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं।

प्रोफेसर सिंह आज विश्वविद्यालय में स्थित एबिक द्वारा ऑनलाइन माध्यम से एग्री-स्टार्टअप्स के लिए आयोजित दो माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागी अपने व्यवसाय को उच्च स्तर पर ले जाते हुए रोजगार सर्जन का कार्य कर सकते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को कृषि क्षेत्र में देश को आगे ले जाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। एबिक सैंटर में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के नियंत्रण अधिकारी डॉ. एस.के. सहरावत ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सैंटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के सपने को साकार करने में सहायक होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रशिक्षण के दौरान कुछ ऐसी सफल स्टोरी भी बनें जो इस क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए दूसरों के सामने एक आदर्श स्थापित कर सकें।

एबिक की नोडल अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में देशभर के चयनित इंक्यूबिटी व एग्री स्टार्टअप्स-एंटरप्रोन्योर ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण ले रहे हैं। अब इन्हीं चयनित प्रतिभागियों को देशभर से मेंटर प्रशिक्षण देंगे जिनमें विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, उद्योगपति शामिल होंगे।