कृषि मंत्राी ने कालवाड रोड पर सेंटंल मीडियन का शिलान्यास किया

rajasthan minister

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 22 अगस्त। कृषि मंत्राी श्री लालचंद कटारिया ने शनिवार को यहां कालवाड रोड पर
कालवाड अंडरपास से गोविंदपुरा तक सेंटंल मीडियन लगाने के कार्य का शिलान्यास किया।
कृषि मंत्राी श्री कटारिया ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 1 करोड़ 20 लाख
79 हजार रुपए की लागत से करीब 3 किलोमीटर लंबे मीडियन का कार्य करवाया जाएगा। साथ ही आरसीसी की मीडियन कास्ट कर मीडियन के बीच पौधारोपण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि करधनी स्कीम में ब्लाॅक ए, बी, सी, डी में सड़क नवीनीकरण का कार्य करवाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण से 80 लाख रुपए की स्वीकृति जारी करवा दी गई है। यह कार्य भी अति शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने जयपुर विकास प्राधिकरण के अभियंताओं और संवेदक को निर्देश दिए कि डिवाइडर मीडियन का कार्य गुणवत्तापूर्वक एवं भारी यातायात दबाव को देखते हुए शीघ्र से शीघ्र पूरा करवाएं।
श्री कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास की
गंगा बहेगी। इसी क्रम में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्रा में भी विकास के कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जाएंगे ताकि जनता को हर प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर जेडीए के अधिशासी अभियंता श्री दीपक माथुर, कनिष्ट अभियंता श्री प्रदीप
कुमार और श्री गजानंद जांगिड़ उपस्थित थे।