केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में आयोजित वोकल फॉर लोकल मेले में की शिरकत

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

दुकानदारों व खरीदारों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का किया आह्वान

चण्डीगढ़, 25 सितंबर 2025

केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी मामले मंत्री श्री मनोहर लाल ने निर्माताओं और दुकानदारों से कहा कि वे विदेशी वस्तुओं के बजाय स्वदेशी सामानों का ही उत्पादन और बिक्री करें। हमें स्वदेशी चीजों की बिक्री के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए।

केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी मामले मंत्री ने आज सेवा पखवाड़ा के तहत करनाल में आयोजित वोकल फॉर लोकल मेले में भाग लिया और दुकानदारों व खरीदारों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक देश में सेवा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्वदेशी उत्पादों को अपनाना भी इसी सेवा पखवाड़े का हिस्सा है। इस पहल का उद्देश्य लोगों को स्वदेशी सामानों के उपयोग के लिए जागरूक करना है, ताकि वे देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें।