केंद्र ओर पंजाब सरकार ने हालात बिगाड़े, सफाई सेवाएं पड़ी ठप – बलजिंदर कौर

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

२२ मई,बठिंडा

आम आदमी पार्टी की तलवंडी साबो से विधायक प्रो. बलजिंदर कौर ने कहा है कि केंद्र ओर पंजाब सरकार ने कोरोना संकट की घड़ी में लोगों ओर मुलाजिमों की मांगों को नजर अंदाज किया हैं ओर लोगों की कोई भी सार नहीं ली जा रही है। इस लिए सिर्फ टाइम पास की नीति ही अपनाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी दौरान पंजाब में सफाई कर्मचारी कई दिनों से हड़ताल पर हैं, सफाई सेवाए ठप्प पड़ीं हैं,परंतु सरकार इसके लिए गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में इतने बुरे हालात बने हुए हैं तो सफाई व्यवस्था न होने के कारन यहा बीमारी फैलने का डर बना हुआ है ओर हम पहले ही बीमारियों की गिरफ्त में है। उन्होंने कहा कि सरकार सफाई कर्मचारियों की मांगे नहीं मान रही ओर इस का खमियाजा आम जनता भुगत रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार तुरंत सफाई कर्मचारियों की मांगे मान कर इसका निपटारा करे ओर लोगों को सफाई की सुविधा बरकरार रखे। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी कोरोना प्रति गंभीर न होने का दोष लगाते कहा कि केंद्र की सरकार भी प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है,जिस कारन कोरोना मरीजों की संख्या ओर परेशानिया बढ़ रही हैं।

प्रो. बलजिंदर कौर ने मांग की कि इस ओर ध्यान देकर सरकारों को कोरोना के साथ जूझ रहे मरीजों की सार लेनी चाहिए है। उन्होंने कहा कि यदि पंजाब की कैप्टन सरकार ने सफाई कर्मचारियों की मुशकिलों की ओर ध्यान न दिया ओर इस तरह की टाइम पास नीति बररकार रखी तो लोग इसके खिलाफ लामबंद होने में देर नहीं करेंगे,क्योंकि सफाई व्यवस्था प्रभावित होने के कारन लोगों पर इसका काफी प्रभाव पड़ता है।