केंद्र सरकार की ओर से पिछले 11 वर्ष में हिमाचल प्रदेश को भरपूर मदद : नंदा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला, 11 जून  2025
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि केंद्र सरकार के पिछले 11 वर्ष में हिमाचल प्रदेश को भरपूर मदद मिली है, चाहे वह केंद्र योजनाएं हो या केंद्र के प्रोजेक्ट हो हिमाचल प्रदेश को प्रतिवर्ष 10000 करोड़ से अधिक की केंद्रीय सहायता मिली है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए हिमाचल प्रदेश को 101.18 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। यह वित्तीय सहायता चालू वित्तीय वर्ष की पहली किस्त के तौर पर जारी की गई है। यह धनराशि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम और शहरी स्वास्थ्य मिशन के लिए लचीले कोष के रूप में इस्तेमाल की जाएगी। इसके लिए हम केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हैं, हमें केंद्र सरकार से लगभग 46 परियोजनाओं के लिए पैसे आते हैं। जैसे की 2024-25 में इन परियोजनाओं के अंतर्गत मनरेगा में 1000 करोड़, शिक्षक क्षेत्र में स्टार में 114.59 करोड़, समग्र शिक्षा 250 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना 582.46 करोड़, मिशन शक्ति 15 करोड़, सक्षम आंगनवाड़ी पोषण 177.65 करोड़, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 800 करोड़ से अधिक की राशि हिमाचल प्रदेश सरकार को मिली है। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के साथ कभी भी किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया है, हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के नेता एवं मुखिया केवल मात्र हिमाचल प्रदेश में एक गलत नॉरेटिव सेट करने का प्रयास कर रहे हैं।