केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण मंडियों में लगे गेहूं के अंबार – हरचंद सिंह बरसट

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने कहा केंद्र सरकार स्पेशल ट्रेनें लगाकर तुरंत करवाए गेहूं की लिफ्टिंग

मंडियों में 124.05 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई आमद, 123.35 लाख मीट्रिक टन की हुई खरीद

मोहाली, 6 मई 2025 

पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की अगुवाई में राज्य की मंडियों में किए गए पुख्ता प्रबंधों के चलते गेहूं के खरीद कार्य सुचारू ढंग से चल रहे हैं। किसानों को फसल का भुगतान भी समय पर किया जा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से नहीं निभा रही है। मंडियों में से खरीदी गई गेहूं की लिफ्टिंग करवाना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन केंद्र सरकार और एफसीआई की ओर से मंडियों से गेहूं की लिफ्टिंग करवाने में लापरवाही बरती जा रही है।

उन्होंने बताया कि अब तक मंडियों में 124.05 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है और 123.35 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जिसमें से 79.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है और 43.99 लाख मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग होनी बाकी है। उन्होंने बताया कि 5 मई को प्रदेश की मंडियों में 1.10 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई, जबकि 1.19 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई। किसानों को अब तक 25821.71 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

चेयरमैन ने कहा कि प्रदेश में मौसम खराब हो रहा है और लिफ्टिंग कम होने के कारण मंडियों में गेहूं के ढेर लगे हुए हैं। केंद्र सरकार की बुरी कार्यगुजारी के चलते मंडियों में गेहूं भीग रहा है। हालांकि पंजाब सरकार की ओर से मंडियों में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, परंतु यदि मौसम खराब होने के चलते खरीदा गया गेहूं भीग जाता है, तो उसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी। केंद्र सरकार के रवैये को पंजाब के लोगों की ओर से भेदभाव के तौर पर देखा जा रहा है। स. बरसट ने कहा कि केंद्र सरकार को मंडियों से खरीदे गए गेहूं की लिफ्टिंग करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों तक सही किस्म का अनाज पहुंचाने के लिये केंद्र सरकार और एफसीआई अपनी जिम्मेदारी को समझें और जल्द से जल्द स्पेशल ट्रेनें लगाकर गेहूं की लिफ्टिंग करवाये और जहां-जहां अनाज पहुंचाना है, वहां तक पहुंचाये।

उन्होंने कहा कि पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य की मंडियों में गेहूं की खरीद के कार्यों को सुचारू ढंग से चलाने के लिये पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। मंडियों में सफाईपीने योग्य पानीशौचालयछायाबैठने आदि की पूरी व्यवस्था की गई है, ताकि किसानोंआढ़तियों, मजदूरों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न कर पड़े। मंडी बोर्ड की ओर से गेहूं की खरीद के लिए कुल 1865 पक्की मंडियों की घोषणा की गई है, जिनमें 152 मुख्य यार्ड, 285 सब-यार्ड और 1428 खरीद केंद्र शामिल हैं। इसके साथ ही गेहूं की फसल की आमद को ध्यान में रखते हुए 1028 अस्थायी मंडियों की भी घोषणा की गई है, जिनमें गेहूं की खरीद जारी है।