कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने गांव अज्जोवाल की पंचायत को विकास कार्यों के लिए दिया 10 लाख रुपए का चैक

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने गांव अज्जोवाल की पंचायत को विकास कार्यों के लिए दिया 10 लाख रुपए का चैक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने गांव अज्जोवाल की पंचायत को विकास कार्यों के लिए दिया 10 लाख रुपए का चैक

होशियारपुर, 23 नवंबर

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि शहरों के साथ-साथ गांवों में भी लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं व शहर की तर्ज पर गांवों में हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। वे गांव अज्जोवाल की पंचायत को गांव में अलग-अलग विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए का चैक सौंपने के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास के लिए पहले भी काफी ग्रांटे दी जा चुकी है और आने वाले समय में गांव में और भी विकास कार्य करवाए जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांवों में जहां नौजवानों के लिए खेल स्टेडियम बनाए गए हैं वहीं उन्हें रोजगार के अवसर भी दिलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजाओं के बारे में जानकारी होनी बहुत जरु री है, क्योंकि जानकारी से ही इन योजनाओं का फायदा उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास को लेकर पंजाब सरकार गंभीर है, जिसके लिए सरकार द्वारा गांवों में मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास जारी है|

सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 के चलते सभी लोग सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों का पालन करें और सामाजिक दूरी बनाएं रखे। इसके अलावा बाहर निकलते समय मास्क  व समय-समय पर सैनेटाइजर का प्रयोग जरुर करें। उन्होंने कहा कि सावधानी अपना कर ही इस नामुराद वायरस से बचा जा सकता है। इस मौके पर सरपंच सतिंदर सिंह, राजन शर्मा, मोहिंदर काका, ज्ञान सिंह, जोगिंदर सिंह, मोहिंदर सिंह, बिंदू शर्मा, जसबीर सिंह, गुरदयाल सिंह, यशपाल ठाकुर, राम लुभाया, शिव कुमार, पंकज शंर्मा, परविंदर सिंह, तरलोक सिंह, कुलदीप आदि के अलावा अन्य गांव वासी भी उपस्थित थे।