कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की बधाई

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की बधाई

चंडीगढ़, 14 नवम्बर

पंजाब के राजस्व, पुनर्वास, आवास निर्माण, शहरी विकास और जल आपूर्ति एवं सैनिटेशन मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर हार्दिक मुबारकबाद दी है।

अपने बधाई संदेश में कैबिनेट मंत्री मुंडिया ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी मानवता के रहबर थे जिनकी ‘किरत करो, नाम जपो और वंड छको’ की शाश्वत शिक्षाएँ आज के समय में भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। श्री मुंडिया ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने भ्रम और भेदभाव से मुक्त जाति-प्रथा रहित समाज की परिकल्पना की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने मानवता को नए विचारों, उद्देश्यों और लक्ष्यों के प्रति प्रेरित किया।

कैबिनेट मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे श्री गुरु नानक देव जी द्वारा दिखाए गए सेवा और नम्रता के मार्ग पर चलें और गुरु साहिब जी की महान धरोहर के अनुसार शांतिमय, खुशहाल और स्वस्थ समाज की रचना के लिए प्रयास करें।