कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग में टीकाकरण अहम हथियार : उपायुक्त

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हिसार 18 मई,2021
जिले में कोरोना संंक्रमण के 630 नए मामले दर्ज
कोरोना रिकवरी रेट बढक़र 84.55 पर पहुंचा
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए किए जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। जिले के लिए अच्छी बात यह है कोरोना रिकवरी रेट सुधरकर 84.55 फीसद हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले भर में अभी तक 5 लाख 6 हजार 329 नागरिकों की कोरोना सैंपलिंग में संंक्रमण के 48 हजार 397 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 40 हजार 918 नागरिक कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं। मंगलवार को 1306 कोरोना सक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 630 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किये गए हैं। जिले का रिकवरी रेट 84.55 है।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए नागरिकों के टीकाकरण का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि सरकार ने जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक टीकाकरण की व्यवस्था कर रखी है। जनता की भी जिम्मेदारी है कि वह ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाएं, तभी देश कोरोना मुक्त होगा। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग में टीकाकरण को अहम हथियार माना जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है, अफवाहों से बचें और टीकाकरण करवाएं।