कोरोना के खिलाफ लोगों को किया जागरूक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

लोग कोरोना महामारी को लेकर जागरूक हों और बचाव उपायों के प्रति सजगता बरतें
चंबा, 7 जून,2021-
कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ संबद्ध
विभिन्न नाट्य दल के कलाकारों द्वारा चंबा शहर के बाजार व दूरदराज की ग्राम पंचायतों में स्थानीय वेशभूषा तथा कोरोना के प्रतीकात्मक स्वरूप स्थानीय बोली में चलते फिरते सामाजिक दूरी की अनुपालना को सुनिश्चित बनाते हुए लघु नाटिका के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय चंबा में कोरोना की वेशभूषा में रूप धारण कर स्थानीय कलाकारों ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया।जिला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में लोक कलाकारों ने नाटकीय गतिविधियों और स्थानीय बोलियों के माध्यम से लोगों को जहां कोरोना संक्रमण के खतरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी, तो वहीं लोगों से कोविड नियमों के साथ-साथ सरकारी निर्देशों की भी पालना करने का आग्रह किया।
आम जनमानस की जागरूकता में जुटे विभिन्न लोकनाट्य दल सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप,आर्यन कला मंच, चंबा रंगदर्शन,प्रिया म्यूजिकल और यूवा किसान मंच टिकरी के द्वारा चंबा शहर से लगते गांव फूलनुटाला,लूडेरा,बरोर,चमीणु व टिकरी,धरवाला, लोथल,सुंगल,घरोटी और भनौता के लोगों को विभिन्न तरीके से कोरोना के प्रति जागरूक किया। कलाकार हिमांशु अनूप,राजेंद्र,वशिष्ठ,अर्श,राजेश पंकज व राजन आदि द्वारा यह संदेश दिया गया कि कोरोना के लक्षण छुपाएं नहीं बल्कि समय पर टेस्ट करवाकर खुद को और परिवार को सुरक्षित करें।
जिला के लोक संपर्क अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आमजन में जागरूकता व सजगता का होना बहुत जरूरी है। नागरिक कोरोना महामारी को लेकर जागरूक हों और बचाव उपायों के प्रति सजगता बरतें। आमजन की जागरूकता ही कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लगाएगी। मास्क, शारीरिक दूरी व साफ-सफाई आदि प्रमुख उपायों को अपनाकर संक्रमण से बचा जा सकता है।