कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला के गांव में जनचेतना अभियान शुरू किया गया है:उपायुक्त यशपाल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फरीदाबाद,19 मई,2021  उन्होंने बताया कि शहर की प्रमुख संस्था सोनू नव चेतना फाउंडेशन, एनएचपीसी, जिला प्रशासन व रेडक्रॉस के माध्यम से पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्र में गांव-गांव में जाकर लोगो को कोरोना से बचाव के लिए और प्लाज़्मा डोनेशन के लिए पूरे जिले में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर रहे है।
पिछले कुछ दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना से बहुत से लोग संक्रमित हुए हैं ऐसे में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए उनका जागरूक होना अति आवश्यक है इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए संस्था अपनी सहयोगी संस्था संभार्य सोशल फाउंडेशन, खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय बल्लभगढ़, फरीदाबाद, तिगांव और रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर एनएचपीसी के सहयोग से नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर रही हैं।
अभियान के चौथे दिन फरीदाबाद के खेड़ी, भूपानी, नचौली, महावतपुर, लालपुर, एत्मादपुर, जसाना, तिलपत, फत्तुपुरा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जिसके माध्यम से लोगो को कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी हिदायतों का पालन करने, बार-बार साबुन व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, प्लाज्मा डोनेशन क्यूँ जरूरी है बताया, साथ ही अच्छा खानपान लेने लिए जागरूक किया, कलाकारों ने नाटक में वैक्सीन लगवाना क्यों जरूरी है, ये भी बताया और जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी।
सोनू नव चेतना फाउंडेशन के फाउंडर चेयरमैन डॉ. दुर्गेश ने बताया की उनकी संस्था का असली मकसद इस समय कोरोना को गाँव में जाने से रोकना है, इसलिए गाँव के लोगो को इसके लिए जागरूक किया जाना जरुरी है। इस मौके पर सोनू नव चेतना फ़ाउंडेशन के ट्रस्टी दुर्गेश शर्मा, सोनू भाटी, संभार्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक देशवाल, एफसीआई वत्स फाउंडेशन से जितेंद्र वत्स व एनजीओ गुरुकुल से गायत्री विशेष रूप से मौजूद रहे।