अम्बाला, 16 मई,2021
उन्होनें कहा कि हमेशा मास्क पहने खासकर आप जब भी घर से बाहर जाए फेस मास्क का प्रयोग करें। अपने हाथ साबुन और पानी से नियमित तौर पर अच्छी तरह से धोएं या सैनिटाईजर का प्रयोग करें। दूसरों से उचित दूरी बनाकर रखें (दो गज)। उन्होंने कहा कि अपनी बारी आने पर सभी व्यक्ति वैक्सिन आवश्य लगवाएं तथा दूसरे लोगों को भी कोरोना वायरस रोधी वैक्सिन लगवाने के लिए जागरूक एवं पे्ररित करें। वैक्सीनेशन का कार्य जिले में तेजी से किया जा रहा है। जिला प्रशासन अम्बाला द्वारा कोविड 19 से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम के नम्बर 7496854623 तथा 9729179275 हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार द्वारा विशेष कदम उठाएं गए हैं। होम आइसोलेशन कोरोना मरीजों के लिए होम आईसोलेट किट जिसमें ऑक्सीमीटर, डिजीटल थर्मामीटर, ट्रीपल लेयर मास्क, ओआरएस के पैकेट, स्टीमर, होम आईसोलेशन से सम्बन्धित बुकलेट, आयुष क्वाथ, अनु तेल, गिलाए टेबलेटस, विटामिन की टेबलेट, टेबलेट बी कॉम्पलैक्स, टेबलेट जिंक, विटामिन सी, टेबलेट एजीथ्रोमाईसीन शामिल हैं और दवाई किस समय और कितनी मात्रा में लिखी जायेगी इसका विवरण भी साथ दिया जा रहा है ताकि सम्बन्धित व्यक्ति को सम्पूर्ण जानकारी मिल सके। इसके बावजूद भी यदि किसी व्यक्ति को इस विषय को लेकर कोई जानकारी चाहिए तो वे घर आने वाली टीम से बातचीत करके अपनी जानकारी ले सकता है।
मंडलायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी से डरने या घबराने की जरूरत नहीं हैं, बल्कि स्वास्थ्य विभाग और सरकार के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना करके इस वायरस को हराया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए बुजुर्गों एवं बच्चों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। स्वस्थ जीवन शैली व आयुर्वेद को अपनाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाए।
उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए सफाई, दवाई और कड़ाई जरूरी हैं। उन्होनें कहा कि यह बेहद आवश्यक है कि मास्क को सही प्रकार से पहना जाए, अगर आप मास्क सही प्रकार से नहंी पहनते है तो इसका कोई फायदा नहीं हैं। मास्क पहनते समय यह सुनिश्चित करें कि मास्क आपके मुहं और नाक को अच्छी तरह से ढक रहा हैं।
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रोटरी मिडटाउन चण्डीगढ़ और बडी कैब्स के सहयोग से ’’ऑक्सीजन ऑन व्हील्स’’ का शुभारम्भ।

हिंदी






