कोरोना संक्रमण में अनाथ हुए बच्चों का शीघ्र सर्वे करायें – खाद्य मंत्री

कोरोना संक्रमण में अनाथ हुए बच्चों का शीघ्र सर्वे करायें - खाद्य मंत्री

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कोरोना संक्रमण में अनाथ हुए बच्चों का शीघ्र सर्वे करायें – खाद्य मंत्री

भोपाल : सोमवार, मई 17, 2021

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अपने कोविड प्रभार के जिलों के जन-प्रतिनिधियों को कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों की जानकारी शीघ्र भेजने के लिये पत्र लिखा है। उन्होंने अपने प्रभार के जिले सीधी, शहडोल और अनूपपुर के सांसद, विधायक एवं जन-प्रतिनिधियों से इस संबंध में शीघ्र जानकारी भेजने का अनुरोध किया है।

खाद्य मंत्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु के कारण अनाथ हुए परिवारों का शीघ्र सर्वे करा कर उन्हें अवगत करायें, जिससे उन्हें शासन की योजना का लाभ तुरंत दिया जा सके। इस योजना के अंतर्गत परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य की कोरोना संक्रमण में मृत्यु हो जाने के कारण अनाथ हुए परिवार को 5 हजार रुपये पेंशन एवं बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के लिये राशि दी जायेगी।

मंत्री सिंह ने बताया कि यह जानकारी उनके ई-मेल bisahulalsingh0@gmail.com पर भेजी जा सकेगी।