कोरोना से मुक्ति के लिए वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाएं हरियाणा के युवा: राहुल राणा

NEWS MAKHANI

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

भाजयुमो के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

चंडीगढ़  11-6-21 : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा ने शुक्रवार को पंचकूला में कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए प्रदेश के युवाओं का आह्वान किया कि हरियाणा सहित पूरे देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। राहुल राणा ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पूरे देश में वैक्सीनेशन निःशुल्क कर दिया है। प्रधानमंत्री के इस अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष श्रद्धेय ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में भाजपा के तमाम कार्यकर्ता पूर्ण आस्था और निष्ठा के साथ जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा निर्देश में हरियाणा सरकार वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। राहुल राणा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए संकल्पित होकर काम करने का प्रतिफल है कि प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है। संक्रमण की चेन टूट रही है लेकिन इससे पूर्णतः मुक्ति प्राप्त करने के लिए अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। राहुल राणा ने प्रदेश के युवाओं से आग्रह किया कि पीएम मोदी के अभियान ‘दवाई भी और कढ़ाई भी’ को सफल बनाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन अभियान में सहयोग करने के साथ लोगों को हर समय मास्क का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के प्रति जागरूक करें। अगर किसी भी संक्रमित नागरिक को इलाज में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो भाजपा के युवा कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण के साथ उनका सहयोग करें। वैक्सीनेशन के दौरान जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद हरिंदर मलिक जी पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा योगेंद्र शर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा संदीप यादव जी जेपी जांगड़ा जी मौजूद रहे