कोविड के विरुद्ध प्रदेश सरकार के प्रयासों को अनुराग ठाकुर का मिल रहा भरपूर सहयोग

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

ऊना, 2 जून,2021- हिमाचल प्रदेश सरकार अपने स्तर पर कोरोना की रोकथाम व कोरोना संक्रमितों की देखभाल के लिए बेहतर प्रबंध कर रही है। प्रदेश सरकार की इस मुहिम को केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का भी भरपूर साथ मिल रहा है।
यह बात कहते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कोविड-19 के विरुद्ध मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर के प्रयासों में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भरपूर सहयोग दे रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने दिल्ली से 160 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 108 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर व अन्य मेडिकल उपकरण भेज कर प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में 330 बेडों को तत्काल प्रभाव से ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाई है। यह सुविधा मिलने से कोरोना पीड़ित मरीजों के उपचार में लगे चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का आत्मबल बढ़ेगा और जल्दी ही प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने की परिकल्पना साकार होगी।
ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सोमवार को शिलान्यास किए गए 700 बेडों के ऑक्सीजन बैंक में से बाकी बचे 370 बेडों को भी ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था अति शीघ्र हो जाएगी, जिसके लिए हमीरपुर व बिलासपुर में स्थापित होने जा रहे ऑक्सीजन प्लांटों का शिलान्यास कर काम शुरू कर दिया गया है। इस पूरे ऑक्सीजन बैंक में कुल 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 200 ऑक्सीजन सिलेंडर, हमीरपुर बिलासपुर में 140-140 एलपीएम के दो व ऊना में एक अन्य ऑक्सीजन प्लांट सहित इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अन्य जरूरी मेडिकल उपकरण सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर की ओर से किए गए प्रयासों के लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए यह गर्व का विषय है।