कोविड से मुकाबले को बढ़चढ़ मिल रहा लोगों का साथ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अभिलाषी शिक्षा समिति ने जिला प्रशासन को भेंट किए मेडिकल उपकरण व स्वास्थ्य सामग्री
मंडी, 31 मई,2021- मंडी जिला में विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं का कोविड संक्रमण से मुकाबले में सरकार व प्रशासन के सहयोग के लिए बढ़चढ़ कर आगे आने का सिलसिला लगातार जारी है। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को अभिलाषी शिक्षा समिति ने सामाजिक दायित्व के तहत जिला प्रशासन को महत्वपूर्ण मेडिकल उपकरण व स्वास्थ्य सामग्री सौंपी।
अभिलाषी शिक्षा समिति के चेयरमैन डॉ. आर.के अभिलाषी, नेरचौक नगर परिषद की पार्षद डॉ. नर्वदा अभिलाषी, अभिलाषी शिक्षा समिति के एमडी डॉ. ललित अभिलाषी ने अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल को उनके कार्यालय में यह सामग्री भेंट की।
उन्होंने 50 ऑक्सीजन फ्लो मीटर और 100 एनआरवी मास्क भेंट किए। अभिलाषी शिक्षा समिति जिला प्रशासन को ऑक्सीजन बैंक के लिए 300 ऑक्सीमीटर भी भेंट किए हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने इस पुनीत र्काय के लिए डॉ. आर.के. अभिलाषी एवं अभिलाषी शिक्षा समिति के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सामग्री कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वास्थ्य देखभाल में उपयोगी होगी।