क्षेत्र के विकास में सडक़ों की अहम भूमिका : रणजीत सिंह

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 12 अगस्त- हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में सडक़ों की अहम भूमिका होती है। बेहतर सडक़ों से आवागमन सुगम होता है, जिससे आमजन के समय व धन की भी बचत होती है।

वे आज सिरसा जिला के गांव बालासर में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कस्बा रानियां से खारिया होते हुए बालासर से नकोड़ा जाने वाली सडक़ पर 7 करोड़ 20 लाख रूपये व बालासर से रानियां अपरोच रोड़ के चौड़ाकरण पर 2 करोड़ 30 लाख रूपये की राशि खर्च करके शीघ्र ही तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि इलाके के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। रानियां में पेयजल की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से 50 करोड़ रूपये की बड़ी परियोजना तैयार की गई है, जिसे जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेरा हर संभव प्रयास है कि इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि विकास के मामले में इस क्षेत्र की अपनी एक अलग पहचान बन सके। बिजली मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत प्रत्येक क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है।