खिलाड़ियों व खेल सुविधाओं की सुरक्षा सर्वोपरि: खेल मंत्री ने जर्जर खेल उपकरणों के तत्काल निरीक्षण और मरम्मत के दिए निर्देश

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 26 नवंबर 2025

हरियाणा के खेल राज्यमंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सुरक्षित और बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। हाल ही में प्रशिक्षण के दौरान जर्जर खेल उपकरणों के उपयोग से प्रदेश के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की दर्दनाक मृत्यु पर खेल मंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है और इसके लिए प्रदेश स्तर पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए खेल राज्यमंत्री ने मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल राई (सोनीपत), उप निदेशक खेल मंडल अंबाला, हिसार, रोहतक व गुरुग्राम सहित प्रदेश के सभी जिला खेल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि वे खेल परिसरों में स्थित भवनों और खेल उपकरणों का संपूर्ण निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि जो भी उपकरण जर्जर स्थिति में हैं और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं, उन्हें तुरंत उपयोग से बाहर कर दिया जाए।

मंत्री श्री गौतम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल परिसरों में किसी भी प्रकार के जर्जर खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग तुरंत बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे उपकरणों और संरचनाओं की मरम्मत जिला खेल परिषद में उपलब्ध धनराशि से तुरंत की जाए। यदि इसी उद्देश्य के लिए खेल निदेशालय द्वारा पहले ही लोक निर्माण विभाग या स्पोर्ट्स एंड फिजिकल फिटनेस अथॉरिटी ऑफ हरियाणा को राशि जारी की जा चुकी है, तो संबंधित विभागों से तत्काल समन्वय कर मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूरा करवाया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी खेल परिसरों में यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी जर्जर खेल उपकरण या भवन खिलाड़ियों के उपयोग में न हो, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका बनी रहे। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि इन निर्देशों की पालना में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से इसके लिए जिम्मेदार होंगे।

खेल राज्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि समुचित निरीक्षण, त्वरित मरम्मत एवं सतर्कता से भविष्य में इस प्रकार की किसी भी दुर्घटना को रोका जा सकेगा।