ख्यमंत्री की अंत्योदय योजनाओं से लाखों परिवारों को मिल रहा सीधा लाभ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

–  नवंबर महीने में बने प्रदेश में 238770 नए बीपीएल कार्ड
– रेवाड़ी में बने 3457,
–  प्रधानमन्त्री अन्न योजना में अगले पांच सालों में सभी को मिलेगा मुफ्त राशन
–  मोदी-मनोहर गरीबों के सच्चे हितैषी: डॉ.सतीश खोला

चंडीगढ़,  4 नवंबर:
मुख्यमंत्री  मनोहर लाल की अंत्योदय योजनाएं से लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है पीपीपी के माध्यम से सैकड़ो योजनाओं का भी डीबीटी से सीधा लाभ मिलता है नवंबर महीने में पीपीपी के माध्यम से प्रदेश में 238770 नए बीपीएल कार्ड बने ।जो बिना पर्ची, बिना खर्ची ,बिना सिफारिश के बने हैं ।पीपीपी कोऑर्डिनेटर डॉ.सतीश खोला  ने विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी।

पीपीपी कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बताया कि नवंबर महीने में पूरे प्रदेश में 238770 नए बीपीएल कार्ड बने हैं जिसमें अंबाला में 19188 , भिवानी में 7618,चरखी दादरी में 3936,फरीदाबाद में 16284 फतेहाबाद में 6326 गुरुग्राम में 2476 हिसार में 9194 झज्जर में 3453 जींद में 6944 कैथल में 9724 करनाल में 14881 कुरुक्षेत्र में 26489 महेंद्रगढ़ में 3720 मेवात में 9015 पलवल में 6102 पंचकूला में 7235 पानीपत में 22923 रेवाड़ी में 3457 रोहतक में 16632 सिरसा में 7964 सोनीपत में 20930 यमुनानगर में 19231 कुल 238770 कार्ड  बने।

प्रधानमन्त्री अन्न योजना में इन सभी परिवारों को अगले पांच सालों तक मुफ्त राशन मिलेगा। खोला ने कहा की एक महीने में दो लाख से ज्यादा परिवारों को लाभ मिला ये तो एक योजना है, चिरायु कार्ड योजना से भी इसी महीने में हजारों परिवार लाभांवित हुए है। अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना हो मनोहर सरकार का लक्ष्य है आने वाले समय में दर्जनों और योजनाएं भी आ रही है जिससे सभी वर्ग लाभांवित होंगे।

डॉ. सतीश खोला ने कहा की प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर जी गरीबों के सच्चे हितैषी है, गरीबी देखी है इसलिए गरीब का दुख दर्द समझते है इस योजना से कोई भूखा नही सोएगा।