गांवों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते गठित की गई टीमों ने सैम्पलिंग का कार्य तेज कर दिया हैं:डा0 प्रियंका सोनी

SAMPLING

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हिसार 13 मई,2021 उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने बताया कि नागरिक अस्पताल, मैडिकल कालेज अग्रोहा, निजी अस्पतालों तथा लैब के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर उपमण्डल अस्पताल व सभी सीएचसी-पीएचसी पर सैम्पलिंग का कार्य किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के अलावा हांसी उपमण्डल के नागरिक अस्पताल में 187 तथा आदमपुर में 145 लोगों के सैम्पल लिए गए। इसी प्रकार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारनौंद में 247, सिसाय में 54,सीसवाल में 277,आर्यनगर में 211, मंगाली में 439,बरवाला में 193, सोरखी में 136, तथा उकलाना में 248 लोगों की सैम्पलिंग की गई। सैम्पलिंग के पश्चात नतीजे आने तक लोगों को अपने घरों में आईसोलेट रहने को कहा जा रहा है ताकि संक्रमण फैलनें की सम्भावनाएं सीमित हों। इसके अलावा गांव स्तर पर गठित कमेटियां कोरोना आशंकित लोगों के रैपिड एन्टीजन टैस्ट कर रही हैं। टैस्ट करने के साथ-साथ ग्रामवासियों को कोरोना से बचाव के सभी उपाय बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी गांवों से अपेक्षित सहयोग मिल रहा है।