गीतांजली,अधव, युग और आरात्रिका जिला शिमला के टेबल टेनिस के चैंपियन 

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला, शिमला जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 का आयोजन इंद्रा गांधी खेल परिषद में किया गया इस चैंपियनशिप में 11 वर्ष से नीचे, 13 वर्ष से नीचे की श्रेणी के लड़के और लड़कियां ने भाग लिया।
टेबल टेनिस 11 वर्ष के नीचे की एकल लड़की क्षेणी में सेमीफाइनल में गीतांजली, नायशा, हिमन्या और आरैना सूद पहुंचे। फाइनल मुकाबले में नायशा ने गीतांजली को हरा कर जीत हासिल की।
इसी प्रकार 11 साल से नीचे के एकल लड़के क्षेणी में सेमीफाइनल में अधव, आरव, अयान और सात्विक पहुंचे। फाइनल मुकलबले में अधव ने अयान को हरा कर जीत हासिल की।
13 साल से नीचे की एकल लड़की क्षेणी में सेमीफाइनल में आरात्रिका, गीतांजलि, अध्याय और तनवी पहुंची। आरात्रिका ने अध्याय को हरा का जीत हासिल की।
13 साल से नीचे के एकल लड़के क्षेणी में सेमीफाइनल में युग ठाकुर, अरव कौंडल, अधव और जय आदित्य पहुंचे। फाइनल में युग ठाकुर ने अधव को हराकर जी हासिल की।