गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हमीरपुर 09 सितंबर 2021 अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने हमीरपुर जिला में तीन दिवसीय जागरुकता अभियान आरंभ किया है। इस अभियान के तहत विभाग से संबद्ध विभिन्न सांस्कृतिक दल जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से आम लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
अभियान के दूसरे दिन वीरवार को त्रिवेणी कला मंच के लोक कलाकारों ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव टीहरा और पनोह, साहिल म्यूजिकल ग्रुप ने नादौन विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसारल और बेला, स्वस्तिक कला मंच ने भोरंज विस क्षेत्र के गांव बजड़ोह और चंबोह, सरस्वती कला मंच ने बड़सर विस क्षेत्र के गांव पथलियार और रोपड़ी, जीवन म्यूजिकल गु्रप के लोक कलाकारों ने हमीरपुर विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत जंगल और ग्राम पंचायत धनेड़ में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए।