गुरु के संस्कारों की बदौलत ही ऊंचाइयों को छूता है शिष्य – मूलचंद शर्मा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 5 सितंबर – हरियाणा सरकार के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अध्यापक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु के संस्कारों से ही शिष्य ऊंचाइयों की बुलंदियों को छूता है। भारतीय संस्कृति में गुरु का दर्जा भगवान के दर्जे की समान दिया गया है।
परिवहन, खनन एवं कौशल विकास मंत्री मूलचंद शर्मा  रविवार को बल्लभगढ के राजकीय माडल संस्कृति स्कूल ऊँचा गांव में आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं है। रक्त की एक यूनिट तीन लोगों को जीवन दान देती है। उन्हांने कहा कि रक्तदान करने वाले और रक्तदान के लिए शिविर आयोजित करने वाले लोगों के पीछे भी कहीं ना कहीं अध्यापक/ गुरु का मार्गदर्शन जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्रों में भी खेल शिक्षकों/गुरूओं की बदौलत से बल्लभगढ़ ही नही बल्कि प्रदेश के होनहार खिलाडिय़ों ने  विश्व में अलग पहचान बनाई है। खिलाडिय़ों ने पैरा ओल्पिक खेलों में गोल्ड, सिलवर, ब्रोंज मेडल जीते हैं। ऐसे खिलाड़ी और शिक्षक समाज के प्रेरणा के स्रोत है।
परिवहन मंत्री ने रक्त वीरों को सम्मानित कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने ऐच्छिक कोष से पांच लाख रुपये की धनराशि ब्लड डोनेशन करने वाली संस्था को देने की घोषणा भी की।