ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधायें दुरूस्त करने की दिशा में करें कार्य : मंत्री सिंह
भोपाल : शुक्रवार, मई 21, 2021
खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कटनी में जिला-स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधायें दुरूस्त करने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने जिले में कम हो रही कोरोना के पॉजीटिविटी रेट पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब हमें कोविड-19 के शेष बचे प्रकरणों के लिये प्रभावी कार्ययोजना बनाकर काम करना होगा। मंत्री श्री सिंह ने कान्टेक्ट ट्रेसिंग पर भी विशेष फोकस करने के लिए प्रशासन को कहा।
मंत्री सिंह ने कहा कि हमारी अगली चुनौती कोरोना कर्फ्यू में दी जाने वाली ढ़ील होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सुनिश्चित करें कि किस अनुक्रम में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जायेगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों के लिये पृथक से कार्ययोजना बनाने और उसके क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिये। मंत्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोविड-19 के लिये महत्वपूर्ण निर्णय लिये गयें हैं, उनका पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जिनका एकमात्र कमाने वाले सदस्य की मृत्यु कोरोना से हो गई है। उनकी सूची शीघ्र तैयार करे।
मंत्री सिंह ने मुख्यमंत्री कोविड नि:शुल्क उपचार योजना में कोविड के उपचार का जिला क्राईसिस मैनेजमेन्ट समिति की बैठक की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के निजी अस्पतालों में मुख्यमंत्री कोविड नि:शुल्क उपचार योजना के पात्रों का निःशुल्क उपचार किया जाये। मंत्री सिंह ने ब्लैक फंगस के उपचार के लिये एक्शन मोड में आकर काम करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि जिले में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर्स से परामर्श कर मरीज का उचित इलाज किया जाये । उन्होंने कहाकि कंट्रोल रूम के माध्यम से ब्लैक फंगस के विषय में पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब दिये जायें।
मंत्री सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस निर्णय का स्वागत किया जिसमें उन्होंने कोविड से मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा उन्होंने कोविड मरीजों के नि:शुल्क इलाज के संबंध में भी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हमें इस लड़ाई को जीतने के लिये अब मुस्तैदी से जुटना होगा। कोरोना टीकाकरण के तीन जागरुकता रथों को मंत्री सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हिंदी






