ग्रामीण विकास योजनाओं से ग्रामीणों के सामाजिक व आर्थिक जीवन में विशेष बदलाव होता है – राजिन्द्र गर्ग

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अधिकारी विकासात्मक कार्यो में तेजी लाएं, निर्धारित समयावधि में करें पूरा
बिलासपुर 9 जून,2021- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं में बुधवार को खंड विकास कार्यालय के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक करके ग्रामीण विकास योजनाओं के तहत किए जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं से ग्रामीणों के सामाजिक व आर्थिक जीवन में विशेष बदलाव होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सबको शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं तथा बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्धारा ग्रामीण विकास को बढावा देने के लिए विधायक निधि सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से कोरोडों रूपये का बजट उपलब्ध करवाया गया है। जिनमें संपर्क सडकों का निर्माण, सामुदायिक भवन, शौचालयों, महिला व युवक मंडल भवनों का निर्माण शामिल है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं के तहत किए जा रहे विकासात्मक कार्यो में तेजी लाकर निर्धारित समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत का बिना किसी भेद-भाव के प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है जिसके लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो को पूरा करने के लिए धन की कमी आडे नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि विकास कार्यो को पूरा करवाने के साथ-साथ प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के कल्याणार्थ चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रति भी जागरूक ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से जागरूक होकर लाभान्वित हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जन सेवा और जन कल्याण के मूल मंत्र को सामने रखकर कार्य कर रही है। सभी वर्गों व क्षेत्रों का एक समान एवं संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति तक का विकास व जन कल्याण सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने लोगों से आहवान करते हुए कहा कि कोरोना महामारी का संकट अभी टला नहीं है। सभी लोग अपना टीकाकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी लोग सर्तक एवं ऐहतियात बरतें, सही ढंग से मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकले, बार-बार हाथ धोते रहें, सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि सजगता से ही इस महामारी की चेन को तोड़ा जा सकता है।